#RussiaUkraineWar #VladimirPutin #RussianCitizens
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा जंग छेड़ने के बाद रूस पर लगे कड़े आर्थिक प्रतिबंधों का असर अब आम रूसी नागरिको पर दिखने लगा है, जिनके चलते उनका जीना मुहाल हो रहा है। राजधानी मास्को समेत कई शहरों में लोग अब नकदी निकालने से लेकर विभिन्न भुगतान माध्यमों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। वस्तुओं के दाम तेजी से उछल रहे हैं तो कुछ सुपरमार्केट ने खरीदी जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की सीमा तक निर्धारित कर दी है। प्रतिबंधों का खामियाजा भुगत रहे रूसियों का कहना है कि वे जंग नहीं चाहते और इसे फौरन रोक देना चाहिए